News Funda

News, News Funda, Aman Bhardwaj, Funda News, Funda, india News, Android News, Earn Money Online, Earn Money,

फ़ॉलोअर

Ayushman Card लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Ayushman Card लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

Ayushman bharat yojana card kese banaye mobile |How to apply online ayushman bharat health card 2022

कोई टिप्पणी नहीं :

How to apply online ayushman bharat health card 2022 :- 

हेलो दोस्तों केसे हो मेरा नाम अमन शर्मा है | दोस्तों आज हम आयुष्मान कार्ड को बनाने से डाउनलोड करने तक का पूरा प्रोसेस इस  आर्टिकल में बतायेगे |



आयुष्मान कार्ड क्या है और इसको केसे बनाते है ?

दोस्तों ज्यादातर लोगो को पता होगा आयुष्मान कार्ड के बारे में और जिन लोगो को नहीं पता है | वो आज एस आर्टिकल से जान जायेगे | दोस्तों प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की तरफ से इस कार्ड को लांच किया  गया है दोस्तों जो परिवार गरीबी शाखा में आते है और कभी जब वो बीमार पढ़ जाते है तो ऐसे में उनके पास अपना ईलाज  कराने के लिए उतने पैसे नहीं होते और जिस की वजह से वो मर जाते है | बस इसको देखते हुए मोदी जी इस कार्ड को लांच किया है यह कार्ड हर कोई इंसान बनवा सकता है है या बना सकता है बस एस कार्ड को बनाने के लिए  आपका वोटर लिस्ट में नाम होना चाहिए और आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए जिसके द्वारा आपका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा |

आयुष्मान भारत योजना हेल्थ कार्ड के लाभ ?

दोस्तों आयुष्मान भारत योजना हेल्थ कार्ड की मदद से आपका 1 साल में 5 लाख तक का इलाज फ्री में होता है | चाहे आप किसी Government Hospital में  अपना इलाज कराओ या फिर किसी Private Hospital में आपको कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं हैं इस कार्ड की मदद से आप अपना 5 लाख तक का इलाज कही भी फ्री में करा सकते हो | 

आयुष्मान भारत योजना हेल्थ कार्ड कैसे बनाये ?

आयुष्मान भारत योजना हेल्थ कार्ड को बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करीये ↴

  • सबसे पहले आपको दिए गए Link  पर क्लिक करना है |
  • लिंक कर क्लिक करने के बाद आपके सामने Website  खुल जायेगा |


  • अब आपको ऊपर दिए मेनू (Menu ) बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको पोर्टल (Portals)  वाले आप्शन में (Open Beneficiary Identification System (BIS 2.0 ) ) पर क्लिक करना है 


  • अब आपके सामने एक New Window खुल जाएगी  उसमे आपको Register पर क्लिक करना है 


  • अब आपको अपना राज्य , जिला , मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी , नाम , जेंडर , D.O.B. डाल कर Register कर लेना है |


  • अब आपको Sign In बटन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने दो Option आ जायेगे उसमे से आपको Self User  पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर से Sign In  कर लेना है 

  • अब आपके सामने आपकी द्वारा फिल की गई सारी जानकारी आ जाएगी उसके बाद आपको अपना आधार नंबर डालना होगा और फिर Get OTP पर क्लिक कर देना होगा जैसे ही आप Get OTP पर क्लिक करोगे आधार कार्ड की मदद से आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी |  


  • फिर आपको सामने दिया गया Captcha भर कर Submit वाले बटन पर क्लिक कर अपनी eKYC Complete करनी होगी |


  • अब आपको अपना नंबर डालकर फिर से Sign In कर लेना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा | इस में आपको Side में दिए गए ( Download Card BIS1.0 ) पर क्लिक करना होगा | उसमें आपको (Download Ayushman Card ) पर क्लिक करना होगा 


  • अब आपको अपना राज्य Select करना होगा और फिर उसके बाद अपना आधार नंबर डालना होगा |


  • अब आपको Get OTP पर क्लिक करना है जैस आप क्लिक करोगे आपके लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा वो आपको यहाँ भर देना है  OTP  भरने के बाद  Verify पर क्लिक करना है |


  • आपके सामने आपका आयुष्मान भारत योजना हेल्थ कार्ड आ जायेगा  | जिसे आप फिर Downoad भी कर सकते  हो |

विडियो देखे ↴