News, News Funda, Aman Bhardwaj, Funda News, Funda, india News, Android News, Earn Money Online, Earn Money,

फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 2 सितंबर 2022

vidhwa pension yojana online apply | विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन केसे करें | Full Proccess 2022

कोई टिप्पणी नहीं :

 विधवा पेंशन ऑनलाइन आवेदन केसे करें:-

हेल्लो दोस्तों केसे हो आप सभी मेरा नाम है अमन शर्मा | दोस्तों आज का जो आर्टिकल है वो प्रधानमंत्री विधवा पेंशन योजना के बारे में है | आप इसको केसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो | इसका ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ेगी | वो सब कुछ इस आर्टिकल में  आप लोगो को बताउगा |



विधवा पेंशन योजना क्या है ?

दोस्तों ज्यादातर  लोगो को इस योजना के बारे में पहले से पता होगा | और जिन लोगो को नहीं है वो आज इस आर्टिकल से जान लेगे | दोस्तों इस योजना के अतर्गत सरकार उन महिलाओ को कुछ मासिक धनराशि देती है जो विधवा है जो कि सरकार की दी गई धनराशि  से अपना कुछ घर का खर्चा उठा सके |

विधवा पेंशन योजना आवेदन करने के लिए दस्तावेज़ ?

दोस्तों विधवा पेंशन योजना का आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी | जैसे कि 

  • महिला का पासपोर्ट साइज़ फोटो ( 20kb, png) , 
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र , ( 200kb pdf )
  • महिला का आय प्रमाण पत्र , 
  • महिला का आधार कार्ड ,  ( 200kb pdf )
  • महिला की बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी , 
अगर ये दस्तावेज है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो |

विधवा पेंशन योजना के तहत पात्रता ( Eligibility ) ?

दोस्तों विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपकी कुछ पात्रता ( Eligibility ) होनी चाहिए | जैसे कि 
  • महिला की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए 
  • महिला की आय सालाना 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए 
  • महिला अन्य किसी पेंशन योजना का लाभ नहीं लेती हो 

विधवा पेंशन योजना के तहत धनराशि ?

दोस्तों  विधवा पेंशन योजना के तहत आवेदिक महिला को मासिक 500 रुपये  धनराशि के रूप में दिए जायेगे |

विधवा पेंशन योजना में आवेदन केसे करे ?

दोस्तों  विधवा पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा |

  • सबसे पहले दिए गए Website Link पर आप लोगो को क्लिक करना होगा 
Website Link :-  Vidhwa Pension Yojana

  • अब आपके सामने वेबसाइट खुल जाएगी  | अब आपको इस वेबसाइट में ऊपर की तरह दिए गए ( निराश्रित महिला पेंशन ) वाले Option  पर क्लिक करना होगा |


  • अब आपके सामने एक नया Page खुल जायेगा | अब आपको ( ऑनलाइन आवेदन करें ) पर क्लिक करना होगा |


  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा अब आपको ये फॉर्म भरना होगा |




विधवा पेंशन योजना का फॉर्म कैसे भरे ?

  • सबसे पहले आपको (  जिला , निवासी , तहसील , आवेदिका का नाम , जन्म तिथि , पति का नाम , श्रेणी , मोबाइल नंबर , पूरा पता , राशन कार्ड नंबर )  ये सब कुछ भरना है 


  •  अब आपको महिला की बैंक की जानकारी भरनी होगी जिसमे महिला की ( बैंक का नाम , बैंक शाखा का नाम , खाता संख्या , आई .एफ.एस.कोड )  भरना है 


  •  अब आपको महिला का आय प्रमाण पत्र का ( Income Application Number ,  Income Application Certificate Number ) भरना है |


  • इसके बाद आपको महिला का फोटो , आधार कार्ड , और पति का मृत्यु प्रमाण पत्र  अपलोड करने होगे |


  • अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |


 उसके बाद आपके सामने आपके फॉर्म का Preview दिखाई देगा जिसके बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक कर देना है | इसके बाद आप उस फॉर्म की रसीद निकल ले जो की आप ( B.L.O / S.D.M. ) को देनी होगी अब आगे का सारा प्रोसेस अधिकारी करेगे | जब आपका फॉर्म Approved  हो जायेगा तो फिर आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में मासिक पेंशन आना शुरू हो जाएगी |


विडियो देखे ↴ 

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें