News, News Funda, Aman Bhardwaj, Funda News, Funda, india News, Android News, Earn Money Online, Earn Money,

फ़ॉलोअर

रविवार, 3 जनवरी 2021

How to make a Website on google | फ़्री में website केसे बनाये और पैसे कमाए

कोई टिप्पणी नहीं :

website केसे बनाये | how to make a website on google

नमस्कार दोस्तों में आपका अपना Aman Bhardwaj  स्वागत है आपका एक बार से News Funda ब्लॉग में
आज में आप लोगो को फ्री में अपना वेबसाइट बनाना सिखाऊंगा | तो चलिए शुरू करते है

आज के समय में इंटरनेट तो सभी लोग चलाते ही होंगे | हमको किसी वस्तु के बारे में जानकारी लेनी होती है तो हमको इंटरनेट का ख्याल आता है और Google पर जाकर उस को Search कर लेते है और हमको उस से Releted जो डाटा होता है वो सब मिल जाता है | क्या कभी सोचा है की वो डाटा गूगल पर कहा से आता है | आप जो डाटा सर्च करते है वो डाटा या Blog  के जरिये हमको दिखाई देता है |कभी सोचा है की ऐसे ही Blog हमारा हो और हम भी Online पैसा कमाएं |  तो आज हम Free में Blog बनाना सीखेंगे | 

  1. सबसे पहले हमको एक Gmail Id चाहिए | अगर आपके पास gmail id है तो ठीक है वर्ण आपको सबसे पहले आपको एक Gmail Id बनानी होगी | उसके लिए आपको सबसे पहले Google पर gmail Search करना है तो आपको सबसे पहले आपको  Gmail.comनाम से एक वेबसाइट दिखाई देगी या आप हमारे इस link से भी जा सकते है | और अपनी Gmail id  Create  कर सकते है जब आपकी Gmail id Create हो जाएगी फिर आता है हमारा second option 
  2. अब हमको Google पर Blogger.com Search करना है या फिर हमारे इस Link से भी जा सकते है | जैसे ही आप इस Link पर Click करते है तो आप  Blogger की Site  पर आ जाओगे फिर आपको अपनी Gmail  id से Sign Up कर लेते है फिर हम Blogger के Page पर आ जाएंगे | अब आता है हमारा 3rd option  
  3. अब हमको ऊपर दिए गए Left Side में दिए गए New Blog वाले Option  पर Click  करना है | फिर आपको जिस नाम को अपने Blog  पर दिखाना है उस नाम को वहाँ पर डाल दीजिये और फिर Next  वाले option पर Click करना है | अब आपको जिस नाम से अपना Blog Create करना है उस नाम को वहां पर डाल दीजिए | फिर आप Save  option पर क्लिक करना है | अब आपका Free  में Blog Create हो गया | अब आता है 4 option 
  4.  अब आपका Blog बन गया है अब आपको जो भी डाटा अपने ब्लॉग पर share करना चाहते है उसके लिए आपको ऊपर दिए गए New Post  पर क्लिक करना है | और फिर आपको जो भी डाटा share  करना है वो हम  कर सकते है | 
  5. अगर मुझे अपने ब्लॉग की theme change करनी है तो हम वो भी कर सकते है  उसके लिए हमको Theme वाले option पर Click करना है और वहां पर दिए गए Themes में से जो भी Theme  हमको लगानी है उस को Select कर लेना है फिर अगर हमको उस theme में कोई change करना है तो हम Customize option पर क्लिक करना है और हम अपनी theme को अपने अनुसार change कर सकते है इतना करने के बाद हमको Apply वाले option पर क्लिक कर देना है | 

कोई टिप्पणी नहीं :

एक टिप्पणी भेजें