New Certificate Issued By Government :- हेल्लो दोस्तों
मेरा नाम है अमन शर्मा दोस्तों भारत सरकार ने एक नया सर्टिफिकेट जारी किया है जिस
सर्टिफिकेट को सभी भारतीय नागरिक को बनबाना होगा | यह एक ऐसा सर्टिफिकेट है जिसको
बनबाने के लिए कोई भी फीस या डॉक्यूमेंट देने की जरुरत नहीं है
दोस्तों जैसा कि आप लोगो को पता होगा की आज कल नशीले पदार्थो का सेवन काफी ज्यादा बढ़ गया है इसी को देखते हुए भारत सरकार और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इसको रोकने के लिए कई सारे कदम उठाये है और लोगो के अन्दर इसको लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए एक सर्टिफिकेट जारी किया है “ Say Yes to Life, No to Drugs Certificate” | इस Certificate को भारत का हर नागरिक बनवा सकता है और इसके क्या लाभ है ये सारा प्रोसेस हम एस आर्टिकल में बतायेगे |
भारत सरकार द्वारा जारी किया गया “ Say Yes to Life, No to Drugs
Certificate” उन लोगों के लिए है जो लोगो को नशीले दवाओं का सेवन न करने के लिए
जागरूक करते है ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन जी सके यह सर्टिफिकेट
बनबाने के लिए कोई भी फीस व दस्तावेज़ देने की जरुरत नहीं है इसके लिए बस आपका
Mobile Number आपके पास होना चाहिए |
“ Say Yes to Life, No to Drugs Certificate” Profit ( लाभ )
How to make “ Say Yes to Life, No to Drugs Certificate” ( कैसे बनाये ? )
दोस्तों अगर आप इस सर्टिफिकेट को बनाना चाहते हो तो आइए में आपको
बताता हूँ की आप इस सर्टिफिकेट को कैसे बना सकते हो और कैसे डाउनलोड कर सकते हो |
इसके बनाने के लिए नीचे दिए सभी स्टेप्स को फॉलो करे |
· सबसे पहले आपको Certificate इस लिंक पर क्लिक करके भारत सरकार वेबसाइट पर जाना होगा |
Website Link - https://bit.ly/3pZw09V
· अब आपको शपथ लीजिये ( Take Pledge ) पर क्लिक करना होगा |
· अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा अब आपको एस फॉर्म को भरना होगा | इस फॉर्म में आपको अपना नाम ,जेंडर, DOB , पिन कोड , राज्य , जिला ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरना होगा
- फॉर्म फिल करने के बाद अब आपको नीचे दिए गए (
भाषा के चयन के लिए आगे बड़े Proceed For
Language Selection ) पर क्लिक करना होगा |
· अब आपके सामने भाषा को सेलेक्ट करने के लिए एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस में से एक भाषा का चयन कर लेना है |
· अब आपके सामने एक शपथ पत्र आ जायेगा इस शपथ पत्र को आपको ध्यानपूर्वक पढना है इसके बाद आपको ( मैंने शपथ ली | I Pledge ) पर क्लिक करना होगा |
· अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा जिसे आपको डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |
· सबमिट करते ही आपके सामने आपका Certificate आ जायेगा जिसे आप डाउनलोड कर अपने घर में लगा सकते हो |








कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें